रांची। उल्हासनगर और श्री हजूर साहिब की यात्रा की कुशल संपूर्णता की खुशी में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में 19 अक्टूबर को सुबह 04.45 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। दीवान में यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के 51 सामूहिक पाठ पढ़कर वाहेगुरु का शुकराना अदा किया गया।
हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने “वडे मेरे साहिबा वडी तेरी वडिआई…..” और “साहिब मेरा एको है एको है भाई एको है…..” शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया।
श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास एवं हुकुमनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 7:30 बजे हुई। इस मौके पर सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर भी चलाया गया। मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 20 अक्टूबर को बंदी छोड़ दिवस पर शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस दीवान में हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन होगा। श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा और प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 10:45 बजे होगी।
आज के दीवान में अर्जुन दास मिढा, सुंदर दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, विनोद सुखीजा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, आशु मिड्ढा, नवीन मिढा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा, राजेन्द्र मक्कड़, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढ़ा, बसंत काठपाल, हरीश मिढ़ा, हरविंदर सिंह, प्रकाश गिरधर, गुलशन मुंजाल, गौरव मिढ़ा मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, ज्ञानन मादन पोतरा, हैप्पी अरोड़ा, वंश डावरा, खुशबू मिड्ढा, हरजिंदर कौर, उषा पपनेजा, ममता थरेजा, बिमला मिढा, प्रेमी काठपाल, नीतू किंगर, उषा झंडई, रजनी कौर, गूंज काठपाल, सुषमा गिरधर, दुर्गी देवी मिड्ढा, रजनी तेहरी, राज काठपाल, रानी तलेजा, रेशमा गिरधर समेत अन्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK