“धन धन नी भाग आज मेरे, ओ सतगुरु आये घर मेरे…” 

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • कृष्णा नगर कॉलोनी में अंतिम दिन निकली प्रभात फेरी

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी 31 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर देवकी नंदन दुआ, रमेश पपनेजा की गली, चौधरी बागान होते हुए भगवान सिंह बेदी, सरदार त्रिलोचन सिंह,शालु (दीपक), सरदार हरभजन सिंह के आवास से होते हुए महेन्द्र अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा के सुख संध्या अपार्टमेंट गई। वहां से अशोक मिढ़ा, मनोहर मुंजाल, जीतू काठपाल की गली होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंच कर सुबह आठ बजे समाप्त हो गई।

श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा के साथ फेरी का स्वागत किया। सरदार छोटु सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की। फेरी की समाप्ति के उपरांत गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब में चाय नाश्ते का नंबर चलाया गया।

फेरी में कीर्तन मंडली की मंजीत कौर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा ने “तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाई आया…” और “मेरे साहिबा मेरे साहिबा क्या नाहीं घर तेरे…” जैसे कई शबद गायन किया। मनीष मल्होत्रा और पायल मल्होत्रा ने “धन धन नी भाग आज मेरे, ओ सतगुरु आये घर मेरे…” शब्द गायन कर साध संगत को भावविभोर कर दिया।

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी में आज प्रभात फेरी का अंतिम दिन था। फेरी 1 नवंबर को पिस्का मोड गुरुद्वारा और 2 नवंबर को मेन रोड गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब जाएगी, जहां विभिन्न गुरुद्वारों से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में निकाली जा रही शहर की सभी प्रभात फेरियों का संयुक्त रूप से समापन हो जाएगा।

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिड्ढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, राजेन्द्र मक्कड़, हरीश तेहरी, भरत गाबा,  पंकज मिढ़ा, बसंत काठपाल, हरविंदर सिंह, मनीष मल्होत्रा, गुलशन मुंजाल, प्रकाश गिरधर, कुलदीप सिंह बेदी, प्रणय पपनेजा, रजत मुंजाल, विक्की कटारिया, संदीप पपनेजा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, जितेश बेदी, मोहित झंडई, घनश्याम मुंजाल, ज्ञान मादन पोतरा, हैप्पी अरोड़ा, वंश डावरा, रिकी मिड्ढा, पीयूष थरेजा, राकेश गिरधर, दिलीप सिंह,राजन मिड्ढा शामिल थे।

इसके अतिरिक्‍त जसवंत चूचरा, प्रवीण मुंजाल, हरीश मुंजाल, पीयूष तलेजा, खुशबू मिड्ढा, हरजिंदर कौर, ममता थरेजा, बिमला मिढा, प्रेमी काठपाल, नीतू किंगर, उषा झंडई, निशा किंगर, रजनी कौर, गूंज काठपाल, सुषमा गिरधर, दुर्गी देवी मिड्ढा, राज काठपाल, रानी तलेजा, स्वीटी सिडाना, अमर मुंजाल, सुषमा गिरधर, रजनी कौर, रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी, अंजु काठपाल, श्वेता मुंजाल, पायल मल्होत्रा, सुनीता मिड्ढा, प्रेम सुखीजा, दिशा मुंजाल समेत अन्य शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *