Bihar: जनसुराज की प्रचार गाड़ी पर हमला, मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

अपराध देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार से बड़ी खबर आ रही है, जहां प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की प्रचार गाड़ी पर हमला हुआ है। इस घटना के बाद राजनीतिक दलों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हैं। इस बीच पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की रात जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया है।

आरजेडी समर्थकों पर जनसुराज के प्रत्याशी गोपाल उर्फ संदीप सिंह की प्रचार गाड़ी पर हमला करने और बैनर फाड़ने का आरोप है। प्रचार गाड़ी से आरजेडी का गाना बजाने का दबाव बनाने का आरोप है।

इतना ही नहीं आरजेडी समर्थकों पर ड्राइवर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने का भी आरोप लगा है। संदीप सिंह ने इस लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मनेर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए बिहार की जनता से पूछा कि क्या अभी भी आप अराजक स्थिति में ही रहना चाहते हैं या फिर इससे बाहर निकलना चाहते हैं।  

यहां बता दें कि, मनेर विधानसभा क्षेत्र स्थित ब्रह्मचारी गांव में मंगलवार की रात जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर  दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने हमला बोला। हमलावरों ने वाहन को रोका और एक विशेष पार्टी का गाना बजाने का दबाव बनाया।

आरोप है कि जब ड्राइवर बिट्टू ने गाना बजाने से इनकार किया, तो नाराज भीड़ ने गाड़ी की चाभी छिन ली और गाड़ी में लगे पोस्टर-बैनर फाड़ दिया। साथ ही उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की।

किसी तरह बिट्टू ने चाभी ली और जनसुराज को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पार्टी की सूचना पर मनेर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्राइवर की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाद गाने को लेकर शुरू हुआ और हिंसक रूप ले लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK