पटना। बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है, विधानसभा चुनाव 2025 से थोड़े दिन पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बार खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के व्यापक हित में लिया गया है और इससे उनका ध्यान संगठनात्मक काम से भटकने का खतरा नहीं रहेगा। किशोर ने राघोपुर सीट से अपने लिए चुनाव न लड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी ने इस सीट पर एक और उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
उनका मानना है कि अगर वह चुनाव लड़ते, तो संगठन के कार्य प्रभावित होते। पीके ने अपनी पार्टी के चुनावी प्रदर्शन को लेकर भी साफ कहा कि, “अगर जन सुराज को 150 से अधिक सीटें नहीं मिलतीं हैं, तो मैं इसे हार मानूंगा।
150 से कम, चाहे 120 या 130 ही क्यों न हों, मेरे लिए यह हार होगी।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो बिहार को देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शामिल कराने का जनादेश मिलेगा।
राजनीतिक रणनीतिकार की भूमिका निभाते हुए किशोर ने सत्ताधारी एनडीए की हार की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि गठबंधन में उम्मीदवार और सीटों को अंतिम रूप देने में विफलता के कारण नीतीश कुमार सत्ता में नहीं लौटेंगे।
किशोर ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति पूरी तरह अराजक है और पार्टी अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई कि कहां से लड़ेगी।
उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि चिराग पासवान की बगावत के कारण जेडीयू की स्थिति कमजोर हुई थी और एनडीए की स्थिति अभी भी अस्थिर है।
प्रशांत किशोर ने इंडिया ब्लॉक और महागठबंधन के भीतर चल रहे विवाद पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच विवाद अभी भी जारी है। और वीआईपी के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK