- शिक्षकों की जायज मांगे सरकार के समक्ष रख कर निदान कराएंगे : राजेश कच्छप
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश का स्थापना रजत जयंती समारोह का आयोजन जैक सभागार में 29 अक्टूबर को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा में उपनेता एवं खिजरी विधायक राजेश कच्छप थे।
मौके पर विधायक ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा की बुनियाद हैं। उनकी एमएसीपी सहित अन्य मांगें सरकार के संज्ञान में हैं। टीईटी से संबंधित न्यायालय के आदेश पर उन्होंने कहा कि यह आदेश अनावश्यक है। इसके विरोध में यदि सड़क पर भी आंदोलन करना पड़े, तो वे संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। शिक्षकों का पक्ष सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे।
संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों के वेतन एवं अन्य समस्याओं के कारण ही इस संघ की स्थापना 29 अक्टूबर, 2000 को की गई थी। उन्होंने संघ की अब तक की यात्रा और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा कराने के लिए संघ सदैव कटिबद्ध है।

संघ के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तिल यादव ने कहा कि संघ की स्थापना से लेकर अब तक के 25 वर्षों की यात्रा संघर्षपूर्ण रही। इस दौरान यह अहसास ही नहीं हुआ कि कब 25 वर्ष बीत गए।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि आने वाले समय में संघ शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए और अधिक सशक्त रूप से कार्य करेगा। संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने संघ के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ, प्रदेश के शिक्षकों के हित एवं राज्य की शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए एक मजबूत माध्यम है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। सुषमा नाग एवं उनकी टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय शिक्षकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर हरेकृष्ण चौधरी, दीपक दत्ता, असदुल्लाह, राकेश कुमार, संतोष कुमार, अजय ज्ञानी, सलीम सहाय, शंकर खलखो, कमलेश गुप्ता, रमेश कुमार, सतीश बड़ाइक, अजय कुमार, रामचंद्र खेरवार, दिलीप श्रीवास्तव, सुनील भगत, सियाराम प्रसाद सिंह, सुधीर दुबे, सच्चिदानंद सिंह, प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार, कृष्ण शर्मा, संजय कुंडलना, विनोद चौधरी, शंभु शर्मा, असीम कुमार सिंह, राजेश कुमार, विनय मांझी, सुरजन कुमार, राजेश कुमार, भीम सिंह, गोवर्धन महतो, मदन स्वासी, अशोक मंगल खलखो, श्रीकांत, राजशेवर कुमार, सुधीर कुमार वर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


