हजारीबाग। जिले के दारू प्रखंड में एसीबी ने राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम को 3 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दाखिल-खारिज करने के लिए उसने पैसे की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने उसे घूस लेते पकड़ लिया।
दारू थाना के मेढकुरी कला निवासी हिरामन प्रजापति ने इस आशय का आवेदन दिया गया था। उसने कहा था कि वादी एवं उनके भाईयों के द्वारा अपने-अपने पत्नी के नाम से मौजा मेढ़कुरी कला में 16 डिसमिल जमीन खरीदी गई है।
जमीन की दाखिल-खारिज करने के लिए वादी की पत्नी दुर्गा देवी के नाम से ऑनलाईन आवेदन समर्पित किया गया है, जिसका नामांतरण मुकदमा सं0-251 R27/2025-25 है। दाखिल खारिज करने के लिए दारू अंचल के राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम से सम्पर्क करने पर उसने 10,000 रुपये घूस की मांग की।
राजस्व कर्मचारी ने वादी से कहा कि रिश्वत नहीं दोगे तो तुम्हारा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। वादी रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसीबी के पुलिस अधीक्षक के पदनाम से आवेदन दिया गया।
उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा आवेदक से प्रथम किस्त 3,000 रुपये घूस मांगने का आरोप सत्य पाया गया है। परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना में 9 अक्टूबर, 2025 को मामला पंजीकृत किया गया।
एसीबी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं दो सरकारी गवाहों के उपस्थिति में गठित ट्रैप टीम ने 10 अक्टूबर, 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त राजस्व कर्मचारी (अनुबंध) ज्ञानी राम को वादी से प्रथम किस्त 3,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK