देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे 76 यात्री आवास क्षेत्र, यहां देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली देश
Spread the love

  • नए यात्री आवास क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी
  • स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्माण किया जाएगा

नई दिल्‍ली। देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 76 यात्री आवास क्षेत्र (होल्डिंग एरिया) विकसित किए जाएंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना को मंज़ूरी दे दी है। यह निर्णय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री आवास क्षेत्र की सफलता के बाद लिया गया है।

देश भर में नियोजित यात्री आवास क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इनका स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी यात्री आवास क्षेत्र 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले ही पूरे हो जाने चाहिए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को अपने नए विकसित यात्री आवास क्षेत्र की मदद से प्रबंधित किया। इसे चार महीने की के भीतर तैयार किया गया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र (स्थायी होल्डिंग एरिया) को किसी भी समय लगभग 7,000 यात्रियों को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसमें प्री-बोर्डिंग सुविधा और यात्री आने में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए इस सुविधा को रणनीतिक रूप से तीन क्षेत्रों – टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग और प्री-टिकटिंग-में बांटा गया है।

नई दिल्ली स्टेशन का होल्डिंग एरिया 7,000 से अधिक यात्रियों को समायोजित कर सकता है। यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए 150-150 शौचालय, टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और मुफ्त शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।

ये है स्टेशनों की सूची

क्र.सं.क्षेत्रीय रेलवेरेलवे स्टेशन का नामसंख्या
1सेंट्रलमुंबई सीएसएमटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नागपुर, नासिक रोड, पुणे, दादर6
2पूर्वीहावड़ा, सियालदह, आसनसोल, भागलपुर, जसीडीह5
3पूर्व मध्यपटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पं. दीन दयाल उपाध्याय6
4पूर्वी तटभुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, पुरी3
5उत्तरीनई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली, गाजियाबाद, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, लुधियाना, लखनऊ (एनआर), वाराणसी, अयोध्या धाम, हरिद्वार12
6उत्तर मध्यकानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, मथुरा, आगरा कैंट।4
7उत्तर पूर्वीगोरखपुर, बनारस, छपरा, लखनऊ जं. (एनईआर)4
8पूर्वोत्तर सीमांतगुवाहाटी, कटिहार2
9उत्तर पश्चिमीजयपुर, गांधी नगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर, रींगस5
10दक्षिणएमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, कोयंबटूर जंक्शन, एर्नाकुलम जंक्शन।4
11दक्षिण मध्यसिकंदराबाद, विजयवाड़ा, तिरूपति, गुंटूर, काचीगुडा, राजमुंदरी6
12दक्षिण पूर्वीरांची, टाटा, शालीमार3
13दक्षिण पूर्व मध्यरायपुर1
14दक्षिण पश्चिमीएसएमवीटी बेंगलुरु, यशवंतपुर, मैसूरु, कृष्णराजपुरम4
15वेस्टर्नमुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, उधना, सूरत, अहमदाबाद, उज्जैन, वडोदरा, सीहोर8
16पश्चिम मध्यभोपाल, जबलपुर, कोटा3

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *