पिकअप-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, जपला में सड़क जाम

झारखंड
Spread the love

  • मृतक के परिजनों को ₹20,000 चेक प्रदान किया गया

लक्ष्मी रमण

पलामू। जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर खादी भंडार चमेली भवन के समीप सोमवार रात में पिकअप वैन और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के डंडिला गांव निवासी दशरथ रजवार के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही डंडिला गांव सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुटकर परिजनों को सांत्वना देते रहे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दी।

इस हादसे पर समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बैठा ने गहरा दुख व्यक्त किया। कहा कि मुकेश की असामयिक मौत पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने मांग की कि सरकारी स्तर पर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना को लेकर मंगलवार को जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर दिनेश चौक वंशी बीघा में मृतक के परिजनों एवं आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया।

अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा मृतक के परिजनों को ₹ 20,000 चेक प्रदान किया गया। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रवधान के अनुसार आश्रितों को सुविधा प्रदान की जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK