इस दशहरा डर और हंसी का एक मज़ेदार सफर करें ‘द भूतनी’ के साथ

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। दशहरे पर होगा डर और ठहाकों का धमाका। 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड लेकर आ रहा है हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’। गुरुवार, 2 अक्टूबर रात 8 बजे देखिए हंसी और खौफ से भरी 101% मसालेदार कहानी, सीधे आपके टीवी स्क्रीन पर।

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के संजय दत्त द्वारा निर्मित, सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में दमदार कास्ट नज़र आएगी।

संजय दत्त एक अनोखे घोस्टबस्टर, यानि भूत भगाने वाले बाबा के रोल में हैं, जिनके अपने भी कुछ गहरे राज़ हैं। मौनी रॉय ने खूबसूरत मगर एक खतरनाक आत्मा ‘मोहब्बत’ का रोल निभाया है।

सनी सिंह एवं पलक तिवारी ऐसे कॉलेज स्टूडेंट्स के किरदार में हैं, जो हैरान कर देने वाले इस भूतिया तूफान में फंस जाते हैं। साथ ही, आसिफ खान और निक (बीयूनिक) भी मज़ेदार भूमिकाओं में नजर आएँगे।

यह कहानी दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज में रची-बसी है, जहां हर वैलेंटाइन्स डे पर एक पुरानी रूह और एक शापित पेड़ तबाही मचाते हैं। कॉलेज का एक छात्र शांतनु (सनी सिंह) दिल टूटने के बाद मोहब्बत नाम की एक ऐसी रूह को जगा देता है, जो बेहद आकर्षक है, लेकिन उसकी कहानी बड़ी दर्दनाक और उसका जुनून बेहद जानलेवा है।

जैसे-जैसे कॉलेज में भुतहा चीजें और भयानक ढंग से रहस्यमयी मौतें होने लगती हैं, तब एंट्री होती है ‘बाबा’ (संजय दत्त) की, जो अपने भूत भगाने वाले टूल्स और एक उलझे अतीत के साथ कहानी को और दिलचस्प बना देते हैं।

उधर मोहब्बत की ताकत बढ़ती जा रही है और होलिका दहन की रात भी पास आ रही है, एक ऐसी रात जब वह आत्माओं पर हमेशा के लिए क़ब्ज़ा कर सकती है। शांतनु को सच्चाई का पता लगाना है कि मोहब्बत असल में चाहती क्या है।

हालांकि, असली ट्विस्ट यह है कि क्या बाबा वाकई वो हैं, जो दिखते हैं? यदि आपने थिएटर में यह फिल्म मिस कर दी थी, तो अब अपने घर में आराम से बैठकर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले सफर का मज़ा लेने का सही मौका है। ‘द भूतनी’ देखिए ज़ी बॉलीवुड पर, 2 अक्टूबर को रात 8 बजे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *