पिठोरिया। पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक गंभीर घटना सामने आई है। गांव के ही युवक खुर्शीद अंसारी पर आरोप है कि उसने ना केवल दूसरे धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें कहीं, बल्कि सरकारी स्कूल की छात्राओं और एक शिक्षिका के साथ बहुत ही अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग किया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों और शिक्षिकाओं ने बताया कि इस तरह की हरकत से शिक्षक दिवस जैसे पवित्र अवसर की गरिमा आहत हुई है। घटना उस समय हुई जब कांके विधायक सुरेश बैठा शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित शिक्षिका के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी खुर्शीद अंसारी (पिता निजाम अंसारी (41) को हिरासत में ले लिया। अमन पसंद लोगों ने आरोपी के इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की है।
आरोपी के खिलाफ केस (संख्या119/25) दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी आरोपी (कांड 119/25) में जेल जा चुका है। प्रबुद्ध ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकत ना केवल महिला सम्मान के खिलाफ है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द को भी चोट पहुंचाती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


