नई दिल्ली। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ बुधवार को गाजियाबाद में हुई, जिसे दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की पहचान रविंद्र उर्फ कल्लू (रोहतक निवासी) और अरुण (सोनीपत निवासी) के रूप में हुई है। दोनों रोहित गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए थे और उन पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।
इस मुठभेड़ में दिल्ली क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ के चार जवान भी घायल हुए हैं। घायलों में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर रोहित, हेड कॉन्स्टेबल कैलाश और यूपी एसटीएफ के जवान अंकुर व जय शामिल हैं।
एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा के मुताबिक, इंटेलिजेंस और पुलिस की टीम कई दिनों से इन बदमाशों को ट्रैक कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज और इनपुट के आधार पर पता चला कि गोलीबारी में शामिल अपराधी हरियाणा के सोनीपत और रोहतक के रहने वाले थे।
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों फिर से बरेली की ओर जा सकते हैं, जिसके बाद गाजियाबाद में घेराबंदी की गई। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों अपराधी घायल हुए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल से पुलिस ने एक ग्लॉक पिस्टल, एक जिगाना पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और एक सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद की है। यह वही बाइक बताई जा रही है, जिसका इस्तेमाल फायरिंग के दौरान किया गया था।
पुलिस के अनुसार, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महारा द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयानों का विरोध किया था, जिसकी वजह यह हमला किया गया। हालांकि दिशा पाटनी के पिता ने बयान में कहा था कि उनकी बेटी ने कभी प्रेमानंद महाराज का अपमान नहीं किया और उनका परिवार उन्हें पूजनीय मानता है।
दिशा के पिता के मुताबिक, दो संदिग्ध हमलावर सफेद अपाचे बाइक पर आए थे। बाइक चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहने था। जबकि पीछे बैठा युवक हेलमेट के बिना और माउजर लिए था। हमला दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ था, जिसमें बदमाशों ने 2 गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj


