उपायुक्त ने संवेदक और कनीय अभियंता को किया शो-कॉज

झारखंड
Spread the love

  • पाचाडूमर में हर घर नल जल योजना की हकीकत जानकर भड़के

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को केतार प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव पाचाडूमर का औचक निरीक्षण किया। यहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे हर घर नल जल योजना की स्थिति देखने पहुंचे डीसी को योजनाओं की हकीकत जानकर गुस्सा आ गया।

निरीक्षण में अधिकांश घरों में पानी का कनेक्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। कई घरों में नल नहीं लगे थे। जहां लगे भी थे, वहां से पानी नहीं आ रहा था। कई जगह पाइप टूटे हुए मिले। बर्बाद हो रहे पानी से सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी।

घरों का खुद किया सत्यापन

डीसी ने गांव के करीब 100 घरों का भौतिक सत्यापन किया। जांच में पाया गया कि पानी की टंकी, रिफाइन मशीन और अन्य उपकरण या तो काम नहीं कर रहे हैं या अधूरे हैं। उपायुक्त ने स्थिति को गंभीर मानते हुए पेयजल विभाग के कनीय अभियंता और संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा है।

दो दिन का अल्टीमेटम

डीसी ने संवेदक को सख्त निर्देश दिया कि अगले दो दिनों के भीतर सभी लीकेज पाइपलाइन दुरुस्त किए जाएं। जिन घरों में नल नहीं लगे हैं, वहां तुरंत नल लगाया जाए।

ग्रामीणों ने सुनाई समस्या

ग्रामीणों ने डीसी से शिकायत की कि नल से पानी कभी-कभी ही आता है। उसका भी कोई तय समय नहीं है। सड़क तोड़कर पाइप तो डाल दिये गये, लेकिन मरम्मत नहीं हुई। पाइपलाइन पर्याप्त गहराई में नहीं डाली गयी है, जिसके कारण आये दिन पाइप फटने और पानी बर्बाद होने की समस्या होती है।

पंचायत भवन में हुई बैठक

निरीक्षण के बाद पंचायत भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जलसहिया, अभियंता, संवेदक और ग्रामीण मौजूद थे। डीसी ने निर्देश दिया कि जिन घरों में पानी की आपूर्ति हो रही है वहां जल सहिया के माध्यम से पानी की जांच करायी जाए, ताकि पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

पहुंचाना है शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन के तहत भवनाथपुर, केतार और खरौंधी प्रखंड के कुल 19 गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। पाचाडूमर निरीक्षण के दौरान कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK