नगर भ्रमण कार्यक्रम ने समाज निर्माण और राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

झारखंड
Spread the love

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100 वां स्थापना दिवस

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को गुमला शहर में नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः विद्यालय परिसर में समापन हुआ।

कार्यक्रम में आरएसएस के स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में खड़े होकर हाथों में लाठी लिए नगर भ्रमण में शामिल हुए। नगर भ्रमण के दौरान बैंड-बाजे की धुन और घोष-वाचन के साथ स्वयंसेवकों ने शहरवासियों को अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों के प्रति जागरूक किया।

नगर भ्रमण कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने कहा कि आरएसएस पिछले एक शताब्दी से समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठित कर राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संघ का उद्देश्य केवल संगठन निर्माण नहीं बल्कि व्यक्तिगत अनुशासन, सामाजिक चेतना और राष्ट्रप्रेम को भी विकसित करना है। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, सेवा भाव और स्वदेशी मानसिकता अपनाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर शहरवासियों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नगर भ्रमण का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोमन राम, बौद्धिककर्ता अजय, प्रचारक जिला संचालक लालचंद अग्रवाल, विभाग प्रचारक समिति जिला प्रचारक अजीत नगर कारवां सपन, अजय, मुद्रिका प्रसाद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव सिन्हा, अशोक अग्रवाल,  राजेश सिंह, देवेंद्र मिश्रा, बबलू वर्मा, शिवम जायसवाल, सुदर्शन शर्मा, संजीव प्रसाद, प्रभात दास, अजित त्रिपाठी, संजय कुमार, संदीप प्रसाद, दामोदर कसेरा, निरंजन प्रसाद सहित अन्य नागरिक और संघ के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

नगर भ्रमण में शामिल स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों जैसे डीएसपी रोड, पालकोट रोड, टावर चौक, मेन रोड, पटेल चौक और जशपुर रोड से गुजरते हुए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का समापन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में हुआ, जहां संघ के उद्देश्यों और राष्ट्रीय सेवा के महत्व पर विशेष चर्चा हुई।

इस नगर भ्रमण कार्यक्रम ने गुमला के नागरिकों को अनुशासन, संगठन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की गरिमा को और उभारा। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि संघ का उद्देश्य केवल समाज के विकास में योगदान देना ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण और भारतीय संस्कृति की रक्षा में भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *