- प्रधानमंत्री को 18 सितंबर को ज्ञापन सौंपा जाएगा
- मार्च कर 20 सितंबर को राज्यपाल को ज्ञापन देंगे
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रांची के कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में 14 सितंबर को हुई। इसमें तीन प्रस्तावों सहित ज्वलंत शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें टेट की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया।
संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत एनसीटीई द्वारा शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारण की तिथि से पूर्व के नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षकों ने सम्मान के साथ असहमति जताई। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया।
साथ ही, इस विषय से राज्य के 35,000 शिक्षकों सहित देश के लाखों शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ जाने के विषय को लेकर 18 सितंबर को सभी उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही, 20 सितंबर को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जाएगा। संघ के चुनाव के लिए संचालन समिति का गठन किया गया।
राज्य समिति में लिए गए निर्णय
- सांगठनिक चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया
- TET की अनिवार्यता पर आए सुप्रीम कोर्ट के प्रतिकूल फैसले पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इसी माह पुनर्विचार याचिका दायर करेगा
- साथ ही 18 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर DC को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे
- 20 सितंबर को रांची में राजभवन मार्च कर शिक्षक राजभवन पहुंचेंगे। राज्यपाल के प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे
- राज्य के सभी शिक्षक PM और शिक्षा मंत्री को निवेदन पत्र प्रेषित करेंगे
- MACP के लिए जल्द ही मुख्य सचिव से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। इसे शिक्षकों के लिए लागू कराने मांग की करेंगे।
सेवानिवृत्त जिलाध्यक्ष लोहरदगा मणी उरांव एवं खूंटी जिलाध्यक्ष संजय कंडुलना को शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तील यादव, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद उपाध्यक्ष हरे कृष्णा चौधरी, रांची जिलाध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पलामू जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे महासचिव अमरेश कुमार सिंह, कोल्हान प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार साहू, पलामू प्रमंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम जिला महासचिव असीम कुमार सिंह, गुमला महासचिव सुरंजन कुमार, धनबाद जिला महासचिव सियाराम सिंह ,लोहरदगा जिला महासचिव सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK