सप्ताह में कम से कम दो घंटे करें अपने आसपास की साफ-सफाई

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में की अपील

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के तहत गुरुवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद के नेतृत्व में समाहरणालय मैदान के साफ-सफाई के लिए ‘एक दिन एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम’ आयोजित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त समेत जिला के पदाधिकारियों व कर्मियों और नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने समाहरणालय मैदान की साफ-सफाई की। साफ-सफाई को लेकर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों व आमजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि हम सभी को सप्ताह में कम से कम 2 घंटे और वर्ष में कम से कम 100 घंटे अपने आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई में लगाना चाहिए।

जिस तरह हम अपने घरों को प्रतिदिन साफ करते हैं, उसी तरह अपने आसपास के क्षेत्र के भी साफ सफाई की जिम्मेदारी हम-आपकी ही है। हम सभी को साफ-सफाई की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

उपायुक्त ने समाहरणालय मैदान के पास होटल संचालकों को होटल का अपशिष्ट नहीं फेंकने और आस-पास पड़े कचरे को साफ सफाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने समाहरणालय मैदान में निर्मित ओपन जिम का निरीक्षण किया। संबंधित पदाधिकारी को जिम के खराब उपकरणों की मरम्मत कराए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुजाता कुजूर, नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो, जिला पशुपालन पदाधिकारी रमेश उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, श्रम अधीक्षक, समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *