- डीएओ और सीओ को अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव में असलम अंसारी नामक व्यक्ति की दुकान में 100 बोरी यूरिया शुक्रवार को पकड़ा। एसडीएम की पूछताछ में ना तो उक्त व्यक्ति ने इस खाद के स्रोत के बारे में बताया और ना ही खाद बिक्री के लिए आवश्यक कोई वैध लाइसेंस दिखाया।
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि इस व्यक्ति के पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं है। एक तरफ क्षेत्र भर में खाद की मारामारी और दूसरी तरफ इस प्रकार से भंडारित यूरिया के मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने उक्त दुकान को मौके पर ही बंद कराया। अग्रेतर कार्रवाई के लिए अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया।
संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के तमाम ऐसे व्यवसाईयों को सख्त हिदायत दी कि खाद उर्वरक आदि वस्तुएं अनिवार्य सेवाओं के दायरे में आते हैं। इसलिए इनकी कालाबाजारी या अवैध भंडारण करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत उस स्रोत पर भी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने इस इस व्यक्ति को इतनी बड़ी मात्रा में अनाधिकृत तौर से खाद उपलब्ध करवाया।
एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर खाद वितरण में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है। कार्रवाई के दौरान दौरान कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार, प्रिंस दास, रमेश कुमार आदि शामिल रहे। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK