प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया। बीते पांच माह से रोड सेल ऑफर बंद है। इसके बंद रहने और कोयला आपूर्ति में अनियमितता से नाराज दोनों सेल कमेटियों ने 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम का एलान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते सालभर से रोड सेल में नियमित ऑफर नहीं दिया गया। इस पर विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पहल पर एसडीएम बेरमो व सीसीएल प्रबंधन के बीच समझौता हुआ था कि आरओएम व स्टीम कोयला का ऑफर एक साथ दिया जाएगा। हालांकि प्रबंधन ने मात्र एक बार ही ऑफर जारी किया। बाद में कभी-कभार केवल स्टीम कोयला का ऑफर आया।
हाल ही में विधायक के समक्ष प्रबंधन ने 30 फीसदी उत्पादन रोड सेल के लिए सुरक्षित रख ऑफर देने पर सहमति जताई थी। इसके बावजूद पांच महीने से ऑफर पूरी तरह बंद है। इस वजह से हजारों परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।
सेल कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि ऑफर बहाली की लगातार मांग प्रबंधन से की गई, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब मजबूरन 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम का निर्णय लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बंदी से होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


