प्रारंभिक शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कल करेंगे शिक्षण कार्य

झारखंड
Spread the love

  • वार्षिक वेतन वृद्धि देने पर शपथ पत्र की मांग का करेंगे विरोध

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रांची इकाई के आह्वान पर 8 सितंबर को प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक काला बिल्‍ला लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे। शिक्षक इस कदम के जरिए डीएसई बादल राज के वार्षिक वेतन वृद्धि देने पर शपथ पत्र देने की मांग का विरोध करेंगे।

संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में जुलाई माह से ही वार्षिक वेतन वृद्धि शिक्षकों को दी जा रही है। रांची जिले में शपथ पत्र की मांग की जा रही है, जो न्यायोचित नहीं है। विगत 30 वर्षों के शिक्षण कार्य में यह पहली घटना है।

संघ ने अनुरोध किया कि सभी प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक विरोध में कल्ला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करें। आंदोलन के प्रथम चरण में आदेश की प्रति शिक्षक दिवस के दिन जलाएं गए। अंतिम चरण में 20 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन को लेकर शिक्षक जनसंपर्क अभियान चला रहे है।

जनसंपर्क में अनूप केशरी, सलीम सहाय, राकेश कुमार, संतोष कुमार, सतीश बड़ाइक, रंजीत मोहन, अफसरुद्दीन, सुमंत लाल, शिवनाथ टोप्पो, भीम सिंह मुंडा, गोवर्धन महतो, शमीम अहमद, मुश्ताक आलम, कल्लू तिर्की, आभा कुमारी, रेणु कुमारी, संगीता टोपो, सोनिया आभा कुजूर, पूनम सुषमा एक्का, प्रिया कुमारी, नीता मिंज आदि लोग शामिल थे।

शिक्षकों से संघ की अपील

  • विद्यालय जाने के पूर्व घर से रिबन लगाकर निकले, ताकि रस्ते में समाज के लोग अवलोकन कर सके। दूसरे टीचर भी प्रेरित हो।
  • विद्यालय पहुंच कर रिबन लगा कर ही कार्य करें। दूसरे टीचर को भी रिबन लगाए।
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी विशेष ध्यान और इसे अपने-अपने प्रखंड, जिला एवं राज्यस्तरीय व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रेषित करें, ताकि रांची डीएसई को उसी की भाषा एवं शैली में जवाब दिया जा सके।
  • विद्यालय छुट्टी के उपरांत अपने टैग/सीआरसी/ बीआरसी में जमा होकर काले रिबन के साथ प्रदर्शन/नारेबाजी करे।
  • किसी भी हालत में भयभीत नहीं हो। शिक्षक का आंदोलन सदा परिवर्तन एवं समाज कल्याण के लिए होता है। जिला शिक्षा अधीक्षक को झुकाने एवं हटाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़े।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK