शिक्षक दिवस पर नए प्ले स्कूल का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • उल्लेखनीय सेवा के लिए मोहनलाल अरोड़ा को सम्मानित किया गया

रांची। गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल, कृष्णा नगर कॉलोनी में शिक्षक दिवस पर प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने विशेष समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, नरेश पपनेजा, द्वारका दास मुंजाल,केशव दास मक्कड़,गीता कटारिया, नीता मिढ़ा, शीतल मुंजाल, लक्ष्मण दास मिढ़ा, ललित किंगर, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा एवं प्रिंसिपल श्रीमती शिवानी मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई।

स्कूल कमेटी के सचिव अश्विनी सुखीजा ने स्कूल के इतिहास से लोगों को रूबरू कराया। प्रिंसिपल श्रीमती शिवानी मेहता ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के नृत्य आइटम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल कमेटी द्वारा स्कूल के सभी शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ को उपहार प्रदान किए गए। स्कूल कमेटी के मोहनलाल अरोड़ा को उनके लगातार 53 वर्ष की उल्लेखनीय सेवा के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सत्संग सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने प्ले स्कूल के उद्घाटन से पहले वाहेगुरु से अरदास कर उद्घाटन की आज्ञा मांगी। फिर, अर्जुन देव मिढ़ा एवं श्रीमती शिवानी मेहता ने फीता काटकर प्ले क्लासेस और प्ले जोन का उद्घाटन किया। सत्संग सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा एवं गुरुनानक भवन कमेटी के सचिव नरेश पपनेजा ने स्कूल कमेटी एवं शिक्षिकाओं को नए प्ले स्कूल की सफलता की शुभकामनाएं दी।

समारोह में छात्र छात्राएं, उनके अभिवावक, समाज के गणमान्य व्यक्तियों समेत लगभग चार सौ लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन कमेटी के कोषाध्यक्ष दिनेश गाबा ने किया। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल कमेटी के रमेश गिरधर, मोहन लाल अरोड़ा, अश्विनी सुखीजा, कमल धमीजा,दिनेश गाबा, शेंकी मिढ़ा एवं कौशिक अरोड़ा की विशेष सक्रियता रही।

समारोह में हरविंदर सिंह बेदी, नारायण दास अरोड़ा, दीनदयाल काठपालिया, नीरज गखड़, कवलजीत मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, मनीष गिरधर, गुरदीप मल्होत्रा, बसंत काठपाल, सूरज झंडई,करण अरोड़ा, अमन डावरा, विन्नी खत्री, सागर थरेज़ा, बिमला मिढ़ा, तीर्थी काठपालिया, आशी मिढ़ा, रेशमा गिरधर, हरजिंदर कौर, उषा झंडई, इंदु पपनेजा समेत अन्य शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK