हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने संस्कृति महिला समिति के सहयोग से सिकरी साइट कार्यालय में पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्कृति महिला समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती राखी गुप्ता सहित समिति की अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस दौरान सीएसआर विभाग द्वारा संचालित तीन माह की ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम की लाभार्थी महिलाओं से भी समिति की सदस्यों ने संवाद किया। श्रीमती राखी गुप्ता ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर दें। जब एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा समाज प्रगति की ओर बढ़ता है।”
इसके साथ ही संस्कृति महिला समिति द्वारा पगार हाई स्कूल की छात्राओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर एक जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना की डॉ. निधि ने छात्राओं को स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK