कोयला कामगारों के बोनस को लेकर होने वाली बैठक स्‍थगित

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोयला कामगारों के बोनस को लेकर जेबीसीसीआई की मानकीकरण समिति की होने वाली बैठक अगले आदेश तक स्‍थगित कर दी गई है। कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के निर्देश के आलोक में प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

बोनस को लेकर 22 सितंबर, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एचआर/एचओडी (आईआर) गौतम बनर्जी ने 22 सितंबर को इस बाबत आदेश जारी किया।

कंपनी की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह बैठक वित्त वर्ष 2024-25 के परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (बोनस) पर विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई थी। हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एमएटी (संख्या 1635/2025) में आदेश पारित करते हुए कहा है कि अंतिम निर्णय आने तक यह बैठक स्थगित रहेगी।

इस प्रकार, समिति की छठी बैठक अब अगली सूचना तक नहीं होगी। बैठक स्थगित होने की जानकारी संबंधित निदेशकों और अधिकारियों को भेज दी गई है। इनमें एमसीएल, सीआईएल, सीसीएल, सीएमपीडीआईएल, एनसीएल, बीसीसीएल, एसईसीएल, ईसीएल, डब्ल्यूसीएल और एससीसीएल के निदेशक (एचआर) एवं चेयरमैन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK