दुमका। प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वोच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए आदेश पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपस्थित सदस्यों ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से इस आदेश के विरुद्ध याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिका इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। इस आदेश से देशभर के शिक्षक अत्यंत आक्रोशित और दुखी हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी संगठन द्वारा इस मुद्दे के नाम पर शिक्षकों से धनराशि की मांग करना अनुचित एवं निंदनीय है।
इस अवसर पर डॉ. रसिक बास्की ने जानकारी दी कि सर्वोच्च न्यायालय में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे द्वारा याचिका दायर की जा चुकी है, जिसकी सुनवाई दुर्गा पूजा के बाद संभावित है।
इसके अतिरिक्त बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया कि लगभग छह माह से विद्यालयों में मिड-डे मील की राशि का वितरण नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. श्याम किशोर सिंह गांधी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की मांग करेगा।
बैठक में टुनटुन कुमार, अश्विनी कुमार, हेमंत कुमार साह, सुनेंदू सरकार बाप्पा, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, सुशांति टुडू, राजीव कुमार नाग समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK