भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भोजपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पटना एसटीएफ ने शाहपुर थाना क्षेत्र की शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 6 में संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में एके-47 जैसे घातक हथियारों की तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने शाहपुर पुलिस के साथ मिलकर तुरंत संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें एक एके-47 राइफल, 1 बंदूक, 2 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 1 रिवॉल्वर और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस छापेमारी में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, और एसटीएफ को आशंका है कि यह एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। पूछताछ के आधार पर एसटीएफ जल्द ही अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है।
साथ ही, यह भी आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा सकता था।
इस कार्रवाई के बाद से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इस घटनाक्रम ने चुनाव पूर्व सुरक्षा इंतजामों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK