धुरकी-डंडई में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई

झारखंड अपराध
Spread the love

  • 400 किलो जावा महुआ जब्त, 65 लीटर अवैध शराब को किया नष्ट

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की। धुरकी और डंडई थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान करीब 400 किलो जावा महुआ जब्त किया गया। मौके पर तैयार की गई 65 लीटर अवैध महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया।

आरोपी हुआ फरार

उत्पाद विभाग की टीम ने यह अभियान माछपानी कदवा और लवाही गांव में चलाया। जैसे ही टीम गांव में पहुंची, शराब बनाने वाले आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गये। इस कारण अब तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

निर्देश पर कार्रवाई

यह छापेमारी उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर की गयी। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार और अवर निरीक्षक निर्मल मरांडी ने किया। टीम ने ग्रामीणों को भी जागरूक किया और अवैध शराब के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।

जारी रहेगा अभियान

उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिह्नित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पूजा को लेकर सख्ती

प्रशासन ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह विशेष कार्रवाई की गयी है। ऐसे समय में जब जिले में बड़ी संख्या में लोग पर्व-त्योहार मना रहे हैं। प्रशासन नहीं चाहता कि अवैध शराब के कारण सामाजिक माहौल खराब हो। इसी कारण लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK