गणपत लाल चौरसिया
गुमला। पुलिस ने जिले में अवैध शराब और मदिरा की बिक्री के खिलाफ रात में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार चौबे के नेतृत्व में सिरसई थाना, गुमला थाना, सशस्त्र बल एवं क्यूआरटी टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने सिरसई थाना क्षेत्र के ग्राम नागफनी स्थित फैमिली रेस्टोरेंट (साहू ढाबा), गुमला थाना क्षेत्र के जनता फैमिली रेस्टोरेंट (राजेश साहू ढाबा) और मनोज ढाबा सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की।
सभी ढाबा संचालकों से विदेशी शराब बेचने के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद शराब को जब्त कर विधिवत नष्ट किया गया।
गुमला पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। किसी को भी कानून की अनुमति के बिना शराब बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
बलराम साहू, 42 वर्ष, पिता स्व. प्रयाग साहू, ग्राम नागफनी, थाना सिरसई, जिला गुमला।
जनता साहू, 48 वर्ष, पिता स्व. किशुन साहू, सिलोफारी, थाना गुमला।
राजकुमार साहू, 35 वर्ष, पिता बचन साहू, सिलोफारी, थाना गुमला।
गोविन्द साहू, 30 वर्ष, पिता अधनु साहू, सिलोफारी, थाना गुमला।
बरामद शराब की सूची
किंगफिशर बोतल बीयर – 76 बोतल
किंगफिशर केन बीयर – 26 बोतल
गॉडफादर केन बीयर – 34 पीस
गॉडफादर बोतल बीयर – 21 पीस
रॉयल स्टेज – 3 बोतल (375 एमएल)
रॉयल चैलेंजर – 8 बोतल (180 एमएल)
मैकडॉवेल्स बोतल – 11 पीस (180 एमएल और 375 एमएल)
ब्लेंडर्स प्राइड बोतल – 7 पीस (180 एमएल और 375 एमएल)
स्टर्लिंग रिज़र्व B7 – 21 पीस (180 एमएल और 375 एमएल)
स्टर्लिंग रिज़र्व B10 – 13 पीस (180 एमएल)
8 पीएम – 3 पीस (375 एमएल)
छापेमारी दल में शामिल
पु.अ0नि0 संजय कुमार चौबे, सिरसई थाना
स0अ0नि0 मिन्दु कुमार सिंह, गुमला थाना
डोलेस खलखो, सशस्त्र बल, सिरसई थाना
शुभम कुमार रवि, सशस्त्र बल, सिरसई थाना
हवलदार निर्मल तिर्की, गुमला थाना
आरक्षी 43 आनंद मोहन, गुमला थाना
क्यूआरटी टीम गुमला
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK