आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सदर प्रखंड परिसर स्थित टाउन हॉल में ट्रक ऑनर एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को हुआ। मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसमें लगभग 800 ट्रक मालिकों ने हिस्सा लिया।
मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन विमरला और लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की कमेटियों को भंग करने एवं नए से चुनाव करने की घोषणा की गई।
लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए कवलजीत सिंह का नाम प्रस्ताव में लाया गया। सभी ने कंवलजीत सिंह को चुन लिया।
सचिव के पद पर चंदवा निवासी रोहित अग्रवाल, बनारी के मुद्रिका यादव एवं नारी नवाडीह के रहमान अंसारी का चुनाव किया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर लोहरदगा के अभय सिंह का चुनाव किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर टीम वर्क करेंगे। पारदर्शिता के साथ सुचारु ढंग से काम किया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया में गुरूदरी, सेरेगदाग, जालिम, भैंस बथान, अमतीपानी कुजाम, चिरोड़ीह, विमरला सभी माइंसों के ट्रक मालिक मौजूद शामिल थे। मौके पर जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, उदय गुप्ता फिरोज राही, बरज सिंह, राजेश शर्मा, संतोष साहू, शशिकांत दास, पिंटू मित्तल, मोहम्मद वासिफ, दीपू सिंह एन कुजूर बृजेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK