
- विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लोगों का करेगी इलाज
विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ स्थित बाल विकास स्कूल के समीप करुणा हॉस्पिटल का उद्घाटन 1 सितंबर को हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिप सदस्य शम्भूराम चंद्रवंशी, प्रमुख दीपा कुमारी कुशवाहा और बीडीसी शांति देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
ग्रामीणों के लिए वरदान
कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की कमी महसूस की जा रही थी। छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर ऑपरेशन तक के लिए लोगों को गढ़वा, डालटनगंज या फिर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अब बिशुनपुरा व आसपास के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही समुचित चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि करुणा हॉस्पिटल के शुरू होने से गरीब और ग्रामीण मरीजों को इलाज में राहत मिलेगी।
ऑपरेशन तक की सुविधा
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हॉस्पिटल में चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध रहेगी। यहां पथरी, किडनी स्टोन, नॉर्मल डिलीवरी, बच्चेदानी की समस्या, अपेंडिस, हाइड्रोसील, बवासीर, भकंदर, टूटी हुई हड्डी का प्लास्टर एवं ऑपरेशन समेत कई तरह की बीमारियों का आधुनिक तकनीक से इलाज किया जाएगा। इससे मरीजों को बड़े शहरों में जाकर महंगा इलाज कराने से मुक्ति मिलेगी।
विशेषज्ञों की टीम देगी सेवा
अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए तीन विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। इनमें डॉ. रवि कांत (एमबीबीएस, लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. क्रांति सिंह (एमबीबीएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. एके कुमार (जनरल फिजिशियन) शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आने वाले समय में और भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध कराने की योजना है।
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
उद्घाटन समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, प्रवीण कुमार यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, शिक्षक भोलानाथ साहू, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, झामुमो कार्यकर्ता अभिजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण मौजूद रहे।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK