पिठोरिया। सब जूनियर अंडर 14 गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम विजेता बनी। पिठोरिया थाना क्षेत्र के चारीहुजीर गांव की शिवानी कुमारी, नंदनी कुमारी और सीता कुमारी इस टीम में शामिल रहे। तीनों गरीब परिवार से हैं। शिवानी और सीता के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।
नंदनी की मां झाड़ू- पोछा की काम करती है, जबकि पिता मजदूरी का काम करते हैं। ये तीनों अपनी प्रतिभा की वजह से झारखंड की टीम में जगह बनाई हैं। राइट टू किक के कोच आनंद प्रसाद गोप की अगुवाई में गुरुवार को चारीहुजीर मैदान में स्वागत समारोह का आयोजन कर तीनों विजेता बेटियों को सम्मानित किया गया। तीनों की माताओं को भी इस अवसर पर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कोच आनंद प्रसाद गोप ने कहा कि आने वाले समय में यहां से प्रशिक्षित किशोरी-युवतियां राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के बल पर उपस्थिति दर्ज कराएंगी। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। लोग तीनों किशोरियों का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


