धनबाद। बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से सामने आई है, जहां मुनीडीह बीसीसीएल के मुनीडीह क्षेत्र में संचालित इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी को अपराधियों ने गोली मार दी। गोपाल रेड्डी को जांघ में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार को उस समय हुई, जब गोपाल रेड्डी मुनीडीह काली मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे। पूजा करने के बाद वे अपनी कार में सवार होकर घर के लिए निकले थे, तभी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार एक 25 वर्षीय युवक ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली कार के अगले हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली उनकी जांघ में लगी।
वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी नौशाद आलम मौके पर पहुंचे और अपराधियों की तलाशी में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने काली मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने काली मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सके।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी जमा हो गए। कंपनी के अधिकारियों ने घटना की निंदा की और पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK