
रांची। सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर मची सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर आई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने झारखंड के गोड्डा जिले में सामाजिक-राजनीतिक तौर पर सक्रिय सूर्या हांसदा के कथित पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की घटना पर संज्ञान लिया है।
आयोग ने गोड्डा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से चार हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में आयोग के समक्ष आजसू पार्टी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आयोग के अनुसार शिकायत में लगाये गये आरोपों का प्रथम दृष्टया मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन होने का संकेत मिलता है। आयोग ने गोड्डा के डीसी और एसपी को 2 सितंबर को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
आयोग ने विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश भी दिए हैं। नोटिस में गोड्डा पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुठभेड़ की जानकारी निर्धारित समय में क्यों नहीं दी गई।
सूर्या हांसदा को गोड्डा जिले की पुलिस ने 10 अगस्त को देवघर जिले में उनके घर से उठाया और 11 अगस्त को बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित ललमटिया धमनी पहाड़ में उनके एनकाउंटर में मारे जाने का दावा किया।
उनके परिजनों के अनुसार, सूर्या बीमार थे और इलाज कराकर लौटे थे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उनका न मेडिकल परीक्षण हुआ और न ही कोर्ट में पेशी।
सूर्या हांसदा का राजनीतिक करियर विभिन्न पार्टियों से जुड़ा रहा। उन्होंने पहली बार 2009 में झारखंड विकास मोर्चा से चुनाव लड़ा। 2014 में भी इसी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे।
2019 में भाजपा से चुनाव लड़ा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे। 2024 में भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) से चुनाव लड़ा, लेकिन किसी भी चुनाव में जीत नहीं हासिल कर पाए।
हाल ही में सूर्या हांसदा के खिलाफ साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में कई गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके कथित एनकाउंटर के बाद स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK