रांची। झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी और अहम खबर आई है। पेसा नियमावली लागू नहीं होने से जुड़े अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बालू घाट और लघु खनिजों की नीलामी पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि इसकी अलॉटमेंट पर रोक लगाई है।
मंगलवार को आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी जारी हो गई है। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बालू घाट और लघु खनिजों की नीलामी पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है, बल्कि अलॉटमेंट पर रोक लगाई है।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जब तक पेसा नियमावली को लेकर पिछले वर्ष अदालत द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता, तब तक बालू घाट एवं अन्य लघु खनिजों का अलॉटमेंट नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार मंगलवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहे। अदालत ने उक्त अवमानना याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख निर्धारित की है और उस सुनवाई में भी सचिव मनोज कुमार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में इस अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने पक्ष रखा।
वहीं राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश ने पक्ष रखा। हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में चल रही बालू घाट की नीलामी पर रोक नहीं लगाई गई है और न ही नीलामी की प्रक्रिया पर कोई असर पड़ेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


