एसबीयू में आंतरिक हैकाथॉन का किया गया आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बुधवार को आंतरिक हैकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के प्रारंभिक चरण के रूप में आयोजित हुई, जिसमें 52 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता और तकनीकी नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण ईसीई के एचओडी डॉ. मनोज पांडेय ने किया। उद्घाटन भाषण में विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों को नए विचारों के प्रति जिज्ञासु और खुले रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि अंक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आज के समय में सफलता का आधार केवल कौशल है। इस संदर्भ में उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इसके उपरांत इंजीनियरिंग संकाय के डीन डॉ. पंकज गोस्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने पिछले वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में डिप्लोमा विभाग के विजेताओं की सफलता की गाथा साझा की और सभी प्रतिभागियों को समर्पण एवं उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया।

वाणिज्य संकाय के डीन, अध्यक्ष-आईआईसी एवं निदेशक-आईक्यूएसी प्रो. संदीप कुमार ने स्टार्टअप्स और उनके संचालन की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उद्यमिता और नवाचार की दिशा में प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन एक विशिष्ट जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसमें आंतरिक संकाय सदस्यों के साथ-साथ बाहरी विशेषज्ञ भी शामिल थे।

बाहरी जूरी सदस्य

एच.जी. असीम कृष्ण दास, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल, मुरी, रांची
कमलकांत, एचओडी (मेंटेनेंस), झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम (जे.जी.टी.आर.), रांची

आंतरिक जूरी सदस्य

डॉ. अतुल कुमार कर्ण, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रबंधन
डॉ. मनोज पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर, ईसीई
डॉ. संजीव कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, ईसीई
डॉ. मीता वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, सीई
डॉ. राहुल प्रकाश, असिस्टेंट प्रोफेसर, ईईई
डॉ. आदर्श कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य
डॉ. विश्वजीत करन, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएसई

कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र संयोजक आकाश कुमार सिंह एवं जीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर आयोजक मंडली के डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. आर्यदेव एवं डॉ. सागर सारंगी उपस्थित रहे।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा एवं कुलपति प्रो सी जगनाथन ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *