- अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
लक्ष्मी रमण
पलामू। हुसैनाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 314 बोतल (कुल 235.5 लीटर) शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने का कारोबार करते थे।
हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह आईपीएस एस. मोहम्मद याक़ूब को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चारपहिया वाहन में शराब लोड कर तस्कर जपला छतरपुर रोड पायल मैरेज हॉल में ठहरे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मारुति स्विफ्ट और क्रेटा कार से शराब बरामद की।
बरामद बोतलों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा वोनली’अंकित है। गिरफ्तार तस्करों में पटना, मोतिहारी, पाकुड़ और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले रघुवीर कुमार, शुभम चौबे, निर्मल कुमार भारती, शिवम कुमार उर्फ मेंटल और आशीष पाल शामिल हैं। इनमें से कई पहले भी हत्या, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब बिक्री जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले छह माह से हरियाणा के फरीदाबाद से शराब मंगाकर पटना में बिट्टू सिंह उर्फ अजय कुमार को आपूर्ति करते थे। पुलिस ने वाहनों के अलावा 7 मोबाइल और अतिरिक्त नंबर प्लेट भी जब्त किया है।
इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 219/25 दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. याकूब ने कहा कि किसी प्रकार के अपराध के विरुद्ध कार्रवाई होती रहेगी। किसी भी प्रकार के अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
छापामारी दल में मो. याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार, देवरी कलां ओपी प्रभारी बबलू कुमार, पु.अ.नि.मुकेश कुमार सिंह, पु.अ, नि. सुबोध कुमार, पु.अ.नि. धर्मेंद्र सिंह एवं हुसैनाबाद थाना के शस्त्रबल शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK