- दुर्गा पूजा में पथों के सुदृढ़ीकरण को लेकर उपायुक्त ने दिए निर्देश
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पथ निर्माण से संबंधित विभागों के अभियंताओं और प्रशासक नगर परिषद के साथ 22 सितंबर को वर्चुअल बैठक की। इसमें उपायुक्त ने सभी अभियंताओं को अपने-अपने विभागों के पथों का निरीक्षण करने और पथों में हो चुके गड्ढों को भरे जाने व आवश्यक मरम्मत का निर्देश दिया, ताकि पर्व-त्योहारों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। दुर्गा पूजा अंतर्गत पूजा पंडालों के पट खुलने से पहले पथों की मरम्मत कर लें।
एनएच प्रमंडल रांची को कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत छूटे हुए नाली निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही एनएच में जलजमाव की स्थिति में जल निकासी का भी प्रबंधन किये जाने का निर्देश दिया गया। एनएच को शंख पुल के पास क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत व गड्ढों की भराई, पथ प्रमंडल लोहरदगा को अपने क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मत का निर्देश दिया।
प्रशासक नगर परिषद लोहरदगा को नगर क्षेत्र में खुली नालियों के ऊपर स्लैब लगाने, दुर्गा पूजा के दौरान नगर क्षेत्र में अतिरिक्त रौशनी की व्यवस्था, सीसीटीवी अधिष्ठापन कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। शहर के विभिन्न स्थानों पर सोहराय पेंटिंग कराने का भी निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक में कुडू क्षेत्र में बस स्टैंड, बाजार टांड़, पेट्रोल पम्प, कैरो प्रखंड में हनहट पथ, किस्को प्रखंड में नारी नावाडीह, किस्को चौक से जंगल की ओर जाने वाले पथ, बेदाल से सेन्हा मुख्य पथ, बकसीडीपा में रावण दहन स्थल के पास पथ, सदर प्रखंड व नगर क्षेत्र में शिवाजी चौक, राणा चौक से मिशन चौक के बीच अग्रसेन भवन के पास, शंख नदी के पास रेलवे पुल के पास आदि स्थानों पर पथ मरम्मत का प्रस्ताव दिया गया।
आज की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सभी संबंधित विभागों के अभियंता, प्रशासक नगर परिषद मुक्ति किड़ो आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK