- स्वच्छता ही सेवा-2025 के शुभारंभ में बोले उपायुक्त डॉ ताराचंद
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने स्वछता ही सेवा-2025 कार्यक्रम की शुरुआत 18 सितंबर को की। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि जिस प्रकार हम भगवान की मूर्ति के लिए निर्धारित स्थान की साफ-सफाई रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपने घर और अपने आसपास क्षेत्र को भी साफ रखना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ स्थान पर ही भगवान का वास होता है।
स्वच्छता की आदत को सभी को आत्मसात करना चाहिए। स्वछता ही सेवा-2025 अंतर्गत सभी जगह स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। आगामी पर्व-त्यौहार को देखते हुए सभी गांव में 25 सितंबर छठ घाटों की साफ-सफाई की जाए। गहरे पानी के स्थान को चिन्हित किया जाए।
डॉ ताराचंद ने कहा कि जिले में प्लास्टिक का उपयोग बहुत कम होता है। इसलिए हम सामूहिक प्रयास से लोहरदगा को देश के सबसे साफ-सुथरे जिलों में रैंकिंग दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
बारिश के दिनों में बीमारियों की समस्या साफ-सफाई के अभाव में बढ़ जाती है। इसलिए साफ-सफाई सभी को अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में स्थानीय सांसद के निजी सचिव आलोक साहू ने कहा कि यह अभियान गांव-गांव में चलाया जाएगा। सभी को जागरूक करना है, ताकि सभी मोहल्ले-गांव स्वच्छ रहें।
जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि सभी के प्रयास से ही हम अपने गांव, पंचायत, जिला व राज्य को स्वच्छ बना सकते हैं।
आज के कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। साथ ही, कार्यक्रम के रूपरेखा और अभियान के महत्त्व तिथियों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर 2025 को होगा।
आज के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, पीएच ईडी कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बड़ी संख्या में जल सहिया उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK