पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण को निलंबित कर दिया गया है।
वीरेंद्र नारायण पर आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोप हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में वीरेंद्र नारायण की करीब 3 करोड़ 76 लाख रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, तिरहुत प्रमंडल में पदस्थापित वीरेंद्र नारायण के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। इस आधार पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने वीरेंद्र नारायण के खिलाफ केस दर्ज किया और गुरुवार को पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने नकदी, कीमती सामान, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। सूत्रों की मानें तो वीरेंद्र नारायण ने पटना स्थित अपने आवास की सजावट पर 20 से 25 लाख रुपये खर्च किए हैं।
जांच एजेंसी ने कहा है कि सभी जब्त सामग्रियों की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह संपत्ति किन स्रोतों से अर्जित की गई। अधिकारियों के अनुसार, अभी यह शुरुआती आंकड़ा है और आगे और खुलासे हो सकते हैं।
छापेमारी के बाद शिक्षा विभाग ने वीरेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग का कहना है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK