- मीडिया के कार्यक्रम में आए थे शामिल होने, जनसमस्या सुनीं तो फौरन पहुंच गए जायजा लेने
- श्यामनगर के लोगों को अचानक लगी लॉटरी, बनेगी सड़क, जलजमाव से जल्द मिलेगी मुक्ति
शिव कुमार सिंह
रांची। सोमवार 15 सितंबर 2025 स्थान गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी का मैदान। रांची प्रेस क्लब का कार्यक्रम। कांके के कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति। मंच पर बैठे हैं विधायक। बगल में इन पंक्तियों के लेखक समेत कई संपादक और वरिष्ठ पत्रकार। बातचीत का सिलसिला शुरू होता है। जब उन्हें जानकारी मिलती है कि, हम उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले श्यामनगर में रहते हैं, तो उन्होंने तुरंत वहां के लोगों का हालचाल पूछा। जनसमस्याओं के बारे में जानना चाहा। लगे हाथ तुरंत यह भी कह दिया कि, यदि मेरे स्तर से कोई काम हो, तो निश्चित तौर पर बताइए।
विधायक के श्रीमुख से यह सुनकर मुझे तो लगा कि श्यामनगर के निवासियों का भाग्योदय होने जा रहा है। विधायक जी को बताया गया कि, इलाके में सड़क है ही नहीं और जलजमाव के कारण लोग 13 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इतना सुनते ही विधायक सुरेश बैठा खड़े हुए और कहा कि, चलिए अभी स्थल निरीक्षण करते हैं। बारिश के बीच अपनी गाड़ी में साथ लेकर श्यामनगर पहुंच गए। वहां का हाल देखा। लोगों से बातचीत की। सरकारी योजनाओं के बारे में भी पूछा और अंत में यह जानना चाहा कि, उनसे श्यामनगर के लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं। लोगों ने कहा कि, बहुत ज्यादा नहीं। कुछ सौ मीटर सड़क बननी है, बनवा दीजिए। 13 वर्षों से बांस के पोल के सहारे लटक रहे बिजली के तारों को कंक्रीट का खंभा दिलवा दीजिए। सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज बनवा दीजिए। इतना होते ही जनता करने लगेगी आपका जय-जयकार।
पब्लिक के प्लस को बेहद सटीक तरीके से आकलन करने में माहिर विधायक सुरेश बैठा ने तुरंत मोबाइल को टच किया। उधर से थे बिजली विभाग के आला अधिकारी। विधायक ने निर्देशित किया कि श्यामनगर में बांस के खंभों को तुरंत पक्के पोल में बदला जाए और 24 घंटे हादसे की आशंका के बीच रह रहे लोगों को राहत प्रदान की जाए। इसके बाद विधायक फिर श्यामनगर के लोगों से मुखातिब हुए और कहा कि सिर्फ कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। पूजा बाद रोड भी बन जाएगा, नाली भी बन जाएगी और इसके पहले तो पोल तो लग ही जाएगा। दीपावली बाद फिर आएंगे आप सभी से मिलने। फिर हंसते हुए कहा-मिठाई खाकर हम लोग जश्न मनाएंगे। यह सुनते ही श्यामनगर के एक बुजुर्ग नागरिक के मुंह से सहसा निकल गया, विधायक हो तो सुरेश बैठा जैसा। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस उद्गार का तहे दिल से समर्थन किया।
यहां बता दें कि, हर दिल अजीज विधायक सुरेश बैठा के जाते ही बिजली के नए खंभे लगा रही एजेंसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज गौतम जी ने फोन पर जानकारी दी कि, जल्द ही श्यामनगर में बांस बल्ली की जगह सीमेंट के पोल लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK