पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

लक्ष्मी प्रसाद सिंह

पलामू। मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बड़ंडा गांव के टोला नावाडीह में रविवार सुबह करीब 10 बजे 40 वर्षीय इंदु देवी की उसके ही पति मिथलेश पाल ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन और एएसआई कयामुद्दीन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की। कहा कि महिला अपनी जान बचाने कोशिश की और अपने उसका कपड़ा फाड़ दिया।

मृतिका के भाई पिंटू पाल दरीहट ने बिहार के रोहतास थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में पुलिस कप्तान रिष्‍मा रमेशन ने बताया कि मृतिका के गले में गहरे निशान थे,जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या गला दबा कर की गई है। ब्लाउज एवं तकिया में खून लगे हुए पाए गए है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छापामारी दल में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह आइपीएस मो एस याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन, अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र तिवारी, शेख अहमानू तुल्लाह, स.अ.नि. मो. क़्यामूह अंसारी, स.अ.नि. प्रद्युम्न पासवान, हवलदार भारदुल पासवान, आरक्षी रणजीत पासवान, आरक्षी प्रताप प्रकाश, आरक्षी सुधीर राम एवं अर्जुन राम शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK