- अफसरशाही तानाशाही नहीं चलेगी, शिक्षकों का अपमान बंद करें के लगे नारे
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रांची इकाई के आह्वान पर सभी प्रखंडों से प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में 5 सितंबर को जमा हुए। सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाद में जुलूस की शक्ल में कतारबद्ध होकर नागा बाबा खटाल के पास गए। डीएसई बादल राज के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया।
डीएसई ने शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा से संबंधित प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। शिक्षकों ने प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। विरोध में शिक्षकों ने अफसरशाही तानाशाही नहीं चलेगी, शिक्षकों का अपमान बंद करे, शिक्षक एकता जिंदाबाद, वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र का आदेश वापस ले आदि नारे लगाए।
हिंदी टिप्पण पास करने का आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों के जुलाई माह से ही वार्षिक वेतनबृद्धि पर रोक लगाकर रखी गई है। बाद में पत्र जारी कर प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का शपथ पत्र शिक्षकों को देने को कहा है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद व जिला अध्यक्ष सलीम सहाय ने कहा कि डीएसई का आदेश अव्यवहारिक व शिक्षकों को मानसिक शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने वाला है। 23 जिलों में शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई में ही दिया गया। रांची इकलौता जिला है, जहां तीन हजार शिक्षक इस लाभ से वंचित है।
विरोध कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, कृष्ण शर्मा, विमलेश कुमारा मिश्रा, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, अफसरुद्दीन, गोवर्धन महतो, सतीश बड़ाईक, जुबैर आलम, सुमंत कुमार लाल, शिवनाथ टोप्पो, आगमलाल महतो, मुश्ताक कमर, जयप्रकाश कुमार, रविंदर कुमार गोंड, दीपक केरकेट्टा, प्रकाश चंद्र दास मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त अमन बाड़ा, कंचन लता, सुमन कुमारी मोमिता, इन्द्रनाथ कुमार, आभा कुमार, रेणु कुमारी, सुशील एक्का, संगीता टोप्पो, सोनिया आभा कुजूर, पूनम सुषमा एक्का, प्रिया कुमारी, संतोष तिवारी, नीता टोप्पो, विजय मुंडा, सहदेव कुमार, शमीम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, महफूज आलम, शंकर उरांव, लता पुष्पा किंडो, नदीम सादिक, सत्येंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


