नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
मालूम हो कि, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पूर्व उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद 9 सितंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था। जिसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया अलायंस के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था।
सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे, जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया था कि 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले। इनमें 752 मत वैध और 15 अवैध थे।
प्रथम वरीयता के मतों के लिए आवश्यक बहुमत 377 था। एनडीए को वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का भी साथ मिला।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK