
अफरोज आलम
कांके। सीआईपी के सफाई कर्मचारी रिजवान अंसारी (25) की मौत हार्ट अटैक से हो गई। आरोप लगा कि संस्थान के निदेशक डॉ बीके चौधरी और सफाई सुपरवाइजर ने डांट फटकार की थी। मृतक रिजवान अपने मामा के घर पतरा टोली कांके में रहकर सफाई कर्मी के रूप में संस्थान में पिछले डेढ़ वर्षो से काम कर रहा था।
रिजवान मुलत: लोहरदगा जिला का रहने वाला था। इस संबंध में संस्थान कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को रिजवान अंसारी कार्य कर रहा था। सुपरवाइजर के कहने पर उसने सरकारी गैराज में कचरा ढोने के लिए ट्रैक्टर को आगे बढ़ाया था। इस दौरान गेराज में रखी निदेशक की नई कार हुंडई (जेएच 01जीबी 8112) ट्रैक्टर से सट गई। इसके कारण कार में स्क्रैच लग गया।
इसकी सूचना किसी ने सुपरवाइजर को दे दी। सुपरवाइजर ने रिजवान अंसारी को डांटा। निदेशक जब अपने कार्यालय आए, तब कार में स्क्रैच लगने की सूचना उन्हें मिली। उन्होंने गैराज में जाकर कार को देखा। इसके बाद सुपरवाइजर व रिजवान अंसारी को बुलाकर काफी डांट फटकार लगाई।
फिर, सुपरवाइजर ने रिजवान को काम से निकाल दिया। आरोप है कि कार की मरम्मत के लिए पैसा जुगाड़ करने की बात कही। घर जाकर रिजवान अंसारी तनाव में चला गया। इसी बीच सीने में दर्द उठा और उसे हार्ट अटैक आया। उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में सफाई का काम देखने वाली ठेका कंपनी के धनंजय कुमार ने बताया कि मुझे 16 अगस्त से कार्य करने का ठेका जरूर मिला था, लेकिन सफाई का कार्य पूर्व के ही कर्मचारियों से निदेशक करा रहे थे। किसी भी कर्मचारी की मौत हुई है तो कंपनी के तहत उचित मुआवजा जरूर दूंगा और मैं 1 सितंबर से ही सफाई का कार्य संभाल लूंगा।
इस संबंध में निदेशक डॉ बीके चौधरी का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे मिली है। मैं शीघ्र संस्थान के निदेशक से मिलकर इस संबंध में उचित कार्रवाई करूंगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK