रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के तत्वावधान में कंपनी मुख्यालय में 8 और 9 अक्टूबर को नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन किया गया है। इसके पोस्टर का अनावरण 19 सितंबर को किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी(सीवीओ) पंकज कुमार, निदेशक मानव संसाधन के तकनीकी सचिव अशोक कुमार, सीसी एवं पीआर विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक कुमार, सीसी एंड पीआर विभाग के प्रबंधक सीडी मयंक कश्यप उपस्थित थे।
नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का आयोजन सीसीएल मुख्यालय स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस वर्ष आयोजित होने वाले नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का विषय “जनसंपर्क की नई परिभाषा : सूचना से सहभागिता तक का सफ़र डिजिटल युग में” है।
कॉन्क्लेव में देशभर के प्रख्यात नेता, विशेषज्ञ एवं परिवर्तनकारी व्यक्तित्व अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे। इसमें प्रतिभागियों को डिजिटल युग में जनसंपर्क की नई रणनीतियों, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर गहन विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा।
इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और आने वाले समय के जनसंपर्क (पीआर) विशेषज्ञों को मार्गदर्शन एवं लाभ पहुंचाना है, ताकि वे बदलते परिवेश में नई संभावनाओं और चुनौतियों के अनुरूप अपनी भूमिका को और सशक्त बना सकें। कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल के सीसी एवं पीआर विभाग द्वारा किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK