रांची। सीसीएल मुख्यालय में ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन 29 सितंबर को किया गया। इस अवसर पर सितंबर, 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मियों को विदाई दी गई। साथ ही, सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में विदाई दी गई। सितंबर में 82 कर्मी रिटायर हुए। इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए।
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में उत्खनन विभाग से चन्द्र शेखर सिंह, योजना एवं परियोजना विभाग से महाप्रबंधक (खनन) सुनील कुमार रॉय, प्रणाली विभाग से महाप्रबंधक (ईएंडएम) श्रीमती अनुराधा प्रियदर्शिनी, एनआईएमसी विभाग से सहायक अभियंता(ईएंडएम) ज़फ़र इमाम अंसारी, ईएंडएम विभाग से सहायक अभियंता (ईएंडएम) दुर्गेश चन्द्र शर्मा और पीआरडी विभाग से प्यून आनंद प्रकाश बाल्मीकी शामिल हैं।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमारे 82 साथियों ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी से कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हम उनके अनुपम योगदान के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। जीवन के इस नए अध्याय के लिए उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और सक्रिय, सुखद भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।
समारोह में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


