नई दिल्ली। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में यह निर्णय लिया गया। इस बीच भारत ने फैसले के खिलाफ अपील की है।
सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत की जीत को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था।
आईसीसी के आचार संहिता के तहत, किसी भी राजनीतिक या संवेदनशील विषय पर टिप्पणी करना निषिद्ध है, और यह टिप्पणी इस नियम का उल्लंघन मानी गई।
इस जुर्माने के अलावा सूर्यकुमार को भविष्य में ऐसे राजनीतिक बयान देने से बचने की चेतावनी भी दी गई है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है। आईसीसी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं जारी किया है।
इससे पहले, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। राउफ को मैदान पर आक्रामक व्यवहार के लिए 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। फरहान को ‘गनफायर’ इशारे के लिए चेतावनी दी गई।
यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और मैच के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर की गई। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप, 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा, जो इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK