- बेहतर काम नहीं करने वाले कर्मियों के मानदेय रोकने के निर्देश
रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने राज्यभर के सभी स्वास्थ्य कर्मियों से आह्वाहन किया है कि आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड (आभा कार्ड) ज्यादा से ज्यादा बनवाने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि मरीजों का हेल्थ रिकार्ड डिजिटल माध्यम से रखने की यह एक उपयोगी योजना है। इससे मरीजों को लाभ तो है ही, हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर को मरीज के इलाज में मदद मिलती है।
आधार या ड्राईविंग लाईसेंस के साथ लिंक करके इसे बनाया जाता है। मेला, कैंप या स्वास्थ्य केंन्द्र आये लाभकों, मरीजों को आभा कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित करें। आभा कार्ड बनाने में सहयोग करें। यह बातें उन्होंने नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित एनपी-एनसीडी की समीक्षा बैठक में कही।
बैठक में एनपी-एनसीडी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लाल माझी, डॉ अश्विनी, मातृत्व कोषांग की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहित अन्य अधिकारी, परामर्शी और डेवलेपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
एनसीडी कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर अभियान निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं करने वाले जिलों के एनसीडी कार्यक्रम के कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा की जाये।
बेहतर काम नहीं करने वाले कर्मियों के मानदेय रोकने का भी निर्देश दिया। उन्होंने एनसीडी के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर दो माह पर कार्यक्रम की गहन समीक्षा की जाये। माहवार लक्ष्य निर्धारित किये जाए।
अभियान निदेशक ने निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों और योग्य प्रशिक्षक का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्य को सरल बनायें। छोटे-छोटे टास्क दिये जायें और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जायें। बैठक में जिलों से आये एनसीडी पदाधिकारी और कमिर्यो से कहा कि अपने वर्क परफॉर्मेन्स से पहचान बनायें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK