दिल्‍ली में 22 सितंबर को तय होगा कोयला कामगारों का बोनस

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोयला कामगारों का बोनस 22 सितंबर को दिल्‍ली में तय होगा। इसे तय करने के लिए उस दिन जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक की सूचना कार्यकारी निदेशक (मा.सं./विभागाध्‍यक्ष(औ.सं.) गौतम बनर्जी ने 12 सितंबर को दी।

कार्यकारी निदेशक ने कहा है कि मानकीकरण समिति की बैठक 22 सितंबर, 2025 को सुबह 11 बजे से नई दिल्ली में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएलआर (बोनस) पर विचार-विमर्श के लिए निर्धारित की जा रही है। बैठक का स्थान यथासमय सूचित किया जाएगा।

बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद और निदेशक (वित्‍त) विशेष आमंत्रित सदस्‍य के तौर पर शामिल होंगे। चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेना चाहेंगे।

प्रबंधन की ओर से उदय ए काओले (अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एमसीएल), विनय रंजन, निदेशक (एचआर, सीआईएल), केशव राव, निदेशक (मानव संसाधन, एमसीएल), हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन, सीसीएल), शंकर नागाचारी, निदेशक (टी/सीआरडी, सीएमपीडीआई), मनीष कुमार, निदेशक (एचआर, एनसीएल), मुरलीकृष्ण रमैया, डायरेक्टर (एचआर, बीसीसीएल), बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन, एसईसीएल), गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (मानव संसाधन, ईसीएल), हेमन्त शरद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन, डब्ल्यूसीएल), गौतम पोटरू, निदेशक (पी, ए एंड डब्ल्यू, एससीसीएल) हिस्‍सा लेंगे।

यूनियन की ओर से बीएमएस से सुधीर एच घुर्दे और सुजीत सिंह, एचएमएस से शिव कांत पांडे और शिव कुमार यादव, एटक से रमेंद्र कुमार, सीटू से डीडी रामानंदन हिस्‍सा लेंगे। वैकल्‍पिक सदस्‍य के तौर पर बीएमएस से टी.एस. पवन कुमार,  एचएमएस से रियाज़ अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह और सीटू से आरपी सिंह हिस्‍सा लेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK