
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब लोगों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। वे सीधे जन वितरण प्रणाली (राशन) की दुकानों में आए। यहां आज यानी 2 सितंबर, 2025 से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने इसका निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड बना हुआ है, लेकिन अब तक वे आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हुए हैं वे अपने व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पीडीएस दुकानों में लगने वाले शिविर में अवश्य बनवा लें।
उपायुक्त ने कहा कि अब आयुष्मान बनवाने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन 2 सितंबर 2025 से प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जब तक सभी राशन कार्डधारी परिवार आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हो जाएं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर में आवेदन के साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना है। साथ ही, मूल प्रति भी लाना आवश्यक है। जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है वे अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर कैंप में वीएलई से संपर्क कर सकते हैं। वहां लाभुक का बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।
साथ ही, जो राशन कार्डधारी सितंबर का राशन लेने के लिए अपने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाएं वे भी अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड उसी शिविर में ही बनवा लें। इस शिविर का उद्देश्य सभी लाभुकों को आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली चिकित्सीय लाभों से आच्छादित करना है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK