फर्जी गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

पलामू। जिले की छतरपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नवाबाजार की ओर से औरंगाबाद जाने वाली रोड पर नागालैंड नंबर के एक ट्रेलर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन (संख्या- NL01L6869) को पकड़ लिया।

पूछताछ में चालक ने वाहन में पुट्टी लोड होने की बात कही। संदेह होने पर वाहन को थाना लाकर जांच की गई। जांच में वाहन से विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद हुई।

वाहन का सत्यापन जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय से कराया गया। इसमें वाहन का पंजीयन संख्या एवं चेसिस नंबर अलग-अलग पाए गए। चालक एवं वाहन मालिक द्वारा शराब से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

इस संबंध में छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन और शराब को जब्‍त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

रिजवान (उम्र 25 वर्ष, पिता- इस्राईल, निवासी-ग्राम बेरी, थाना ताउडू, जिला मेवात, हरियाणा)

जब्‍त सामान

  • BUDWEISER MAGNUM STRONG BEER 500 ML – 80 कार्टून (प्रत्येक में 24 पीस, कुल 1920 पीस)
  • ROYAL STAG 750 ML – 20 कार्टून (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 240 पीस)
  • ROYAL CHALLENGER 750 ML – 25 कार्टून (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 300 पीस)
  • ROYAL CARRIAGE 750 ML – 165 कार्टून (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 1980 पीस)
  • ROYAL CARRIAGE 375 ML – 160 कार्टून (प्रत्येक में 24 पीस, कुल 3840 पीस)
  • वाहन संख्या – NL01L6869
  • मोबाइल – 02

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK