बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से दिनदहाड़े 4.50 लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

अपराध देश बिहार
Spread the love

गया। बिहार के गया जी जिले में हत्याएं, छिनतई और लूट की लगातार हो रही हैं घटनाओं से लोग सकते में हैं। ताजा मामला गया जी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने 4 लाख 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली। वारदात मेहता पेट्रोल पंप से ओवरब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई।

जानकारी के अनुसार, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के भेड़िया खुर्द निवासी संतोष सिंह, पिता स्वर्गीय रामलखन सिंह, शनिवार को मानपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक से 4 लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर अपनी पत्नी आरती देवी के साथ बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार अपराधियों ने घात लगाकर झपट्टा मारा और बैग सहित रुपये लूटकर फरार हो गए।

घटना के दौरान संतोष सिंह की पत्नी आरती देवी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने बैंक से ही उनकी रैकी की थी।

संतोष सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने बेटी की शादी में लिए कर्ज को चुकाने के लिए बैंक से पैसे निकाले थे। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल अपराधियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।