हजारीबाग। जिले के चरही थाना अंतर्गत नॉर्थ तापिन स्थित सीसीएल की आउटसोर्सिंग कम्पनी आरकेएस सीपीएल के व्यू प्वाइंट पर 24 मई, 2025 को लगभग 8 से 10 अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर कंपनी के 3 हाईवा एवं 3 पोकलेन को आग लगा दिया था। इस संदर्भ में सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार के आवेदन पर चरही थाना (कांड संख्या-85/25, दिनांक-24.08.2025) में मामला दर्ज किया गया था।
इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। 9 सितंबर, 2025 की रात को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में कुछ अपराधकर्मी एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम ने छापामारी अभियान संचालित किया।
छापामारी के क्रम में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें इमदाद रजा, उम्र 21 वर्ष, पिता गुलाम रब्बानी, ग्राम तापिन पारटांड, थाना चरही, जिला हजारीबाग। सचीन कुमार रविदास, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. रामवृक्ष रविदास, ग्राम कांको, पोस्ट चंदवारा, जिला कोडरमा। अफसर वारिस, उम्र 21 वर्ष, पिता मो. असगर, ग्राम पिपरा, थाना चरही, जिला हजारीबाग। छोटन कुमार रविदास, उम्र 22 वर्ष, पिता महादेव रविदास, ग्राम चुटियारो, थाना तिलैया डैम, जिला कोडरमा। साहिल रजा, उम्र 18 वर्ष, पिता इम्तियाज अंसारी, ग्राम कजरी, थाना चरही, जिला हजारीबाग। गणेश यादव, उम्र 20 वर्ष, पिता महेन्द्र यादव, ग्राम चन्द्रघट्टी, थाना तिलैया डैम ओपी, जिला कोडरमा। सुनील कुमार दास, उम्र 29 वर्ष, पिता सोहन दास, ग्राम कांको, थाना तिलैया डैम ओपी, जिला कोडरमा शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में सीसीएल के उक्त व्यू प्वाइंट पर 6 वाहनों को आग लगाने की घटना को स्वीकार किया। साथ ही, इन्होंने 10 फरवरी, 2025 को चरही थाना क्षेत्रांतर्गत चलिया टॉड जंगल में 3 ट्रैक्टर जलाने की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी, जिसके संबंध में चरही थाना कांड संख्या-15/25 दर्ज है।
बरामदगी
जिंदा गोली 6 पीस, चाकू 3 पीस, टीपीसी का पर्चा 07 पीस जिसमें निर्देशक गुरुदेव अंकित है। बोलेरो नियो – 01 पीस, जिसमें डैसबोर्ड में 22 पीस टी०पी०सी० का टंकित लेटरपैड, मोबाइल-6 पीस।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


